14 Jan 2025
Author: Shivangi
कई फिल्में और वेब सीरीज हैं. जिसका इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं. उनका इंतजार जनवरी में खत्म हो रहा.
Image Credit: Imdb
'पाताल लोक' का पहला सीजन साल 2020 में Prime Video पर आया था. इसके बाद पार्ट 2 का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे. 'पाताल लोक 2' 17 जनवरी को रिलीज हो रहा है.
Image Credit: Imdb
The Roshans एक डॉक्युमेंट्री सीरीज है. जो ऋतिक रोशन की फैमिली पर बनी है. ये सीरीज Netflix पर 17 जनवरी को रिलीज होगी.
Image Credit: Imdb
Viduthalai विजय सेतुपति की फिल्म है. जो 17 जनवरी को ZEE5 रिलीज कर दी जाएगी.
Image Credit: Imdb
'आई एम कथालन' मलयाली फिल्म है. जो 17 जनवरी को ManoramaMAX पर रिलीज होगी.
Image Credit: Imdb
Back in Action एक्शन कॉमेडी फिल्म है. जो Netflix पर 17 जनवरी को रिलीज होगी.
Image Credit: Imdb
'चिड़ियां उड़' क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है. जिसमें जैकी श्रॉफ और सिकंदर खेर ने काम किया है. ये वेब सीरीज MXPLAYER पर रिलीज होगी.
Image Credit: Imdb
Singles Inferno के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं. वहीं, 14 जनवरी को Netflix पर सीरीज का चौथा सीजन रिलीज होगा.
Image Credit: Imdb