ऑस्कर्स में 'Anora' ने रचा इतिहास

04 Mar 2025

Author: Ritika

शॉन बेकर की फिल्म 'Anora' को बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट पिक्चर सहित 5 ऑस्कर्स मिले. फिल्म 6 कैटेगरीज में नॉमिनेटेड थी. 

'Anora' ऑस्कर

Image Credit: IMDb

'The Substance' के लिए Demi Moore को ऑस्कर ना मिलने से फैंस ने नाराजगी जाहिर की. लोगों ने डेमी की हार को फिल्म से कनेक्ट करते हुए ये भी कहा कि फिल्म यही पॉइंट प्रूव करना चाह रही थी.

डेमी मूर 

Image Credit: IMDb

Anora के डायरेक्टर Sean Baker ने कहा, "पैरेंट्स से मैं अपील करना चाहता हूं कि अपने बच्चों को थिएटर या सिनेमाहॉल में फिल्म दिखाने ले जाएं. ताकि वो उस विधा को समझ सकें."

"बच्चों को सिनेमा दिखाओ"

Image Credit: IMDb

अमेरिकन हॉरर कॉमेडी फिल्म 'the monkey' 7 मार्च को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म अमेरिका में ऑलरेडी रिलीज हो चुकी है. इसे ओसगुड पर्किन्स ने डायरेक्ट किया है.

'द मंकी'

Image Credit: IMDb

नानी की फिल्म 'द पैराडाइज' का पहला हिंदी टीजर रिलीज हो गया है.ये एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को 'दसरा' फेम श्रीकांत ओडेला ने डायरेक्ट किया है. ये 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

'द पैराडाइज' 

Image Credit: Social Media

सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' पहले सितंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब खबर है कि फिल्म को इसी साल रिलीज किया जाएगा. डेट अभी कंफर्म नहीं हुई है.

'मेट्रो इन दिनों'

Image Credit: IMDb

7 मार्च को तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली विकी कौशल की 'छावा' का तेलुगु ट्रेलर आ गया है. फिल्म ने डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से अब तक 447 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

'छावा' 

Image Credit: Instagram

अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा की फिल्म 'बी हैप्पी' का ट्रेलर आ गया है. ये एक सिंगल फादर की कहानी है. फिल्म 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

'बी हैप्पी'

Image Credit: IMDb