Date: Sept 4, 2023

By Prashant Singh

देखिए स्टॉक मार्केट पर आधारित ये 7 फिल्में

द बिग शॉर्ट

ये फिल्म स्टॉक मार्केट पर आधारित बेस्ट फिल्मों में से एक है. साल 2015 में रिलीज़ हुई ये फिल्म 2008 की फाइनेंशियल क्राइसिस पर बेस्ड है.

गाफला

2006 में रिलीज़ हुई ये फिल्म 'हर्षद मेहता' की कहानी पर आधारित है. फिल्म में एक साधारण आदमी से सबसे बड़े ठग तक की उनकी यात्रा को दिखाया गया है.

वॉल स्ट्रीट 

ये फिल्म एक जूनियर स्टॉक ब्रोकर के बारे में है. कैसे वो स्टॉक के दामों में हेराफेरी करता है और पैसे कमाता है. फिल्म में माइकल डगलस लीड रोल में हैं.

बॉयलर रूम

डायरेक्टर बेन यंगर की ये फिल्म एक ऐसे शख्स के बारे में है जो अपने पिता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए स्टॉक ब्रोकर की नौकरी करता है.

कॉरपोरेट

मधुर भंडारकर की इस फिल्म में केके मेनन और बिपाशा बसु लीड रोल में हैं. फिल्म में दो बडे़ बिजनेसमैन की कहानी दिखाई गई है.

द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट

फिल्म वॉल स्ट्रीट के दिग्गज ब्रोकर बेलफोर्ट की कहानी पर आधारित है. फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो लीड रोल में हैं. 

द बिग बुल

ये फिल्म भी हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है. ये 1990 से 2000 के बीच की घटनाओं को दर्शाती है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146