JioHotstar पर IPL नहीं देखना तो ये फिल्में- सीरीज देख डालिए 

08 Apr 2025

Author: Ritika

कुछ फिल्म या सीरीज ऐसी होती है कि जब हम उन्हें देखते हैं तो सिर्फ देखते ही रह जाते हैं. आज JioHotstar पर मौजूद ऐसी ही कुछ फिल्म और सीरीज की बात करते हैं.

JioHotstar

Image Credit: IMDb

ये सीरीज Batman फिल्म का स्पिन-ऑफ है. सीरीज में गोथम सिटी के क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड में Oz Cobb के सत्ता में आने की कहानी दिखाई गई है.

The Penguin

Image Credit: IMDb

ये सीरीज एक फुटबॉल प्लेयर, उनके परिवार, दोस्तों और प्रबंधक के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है. ठहाके की हंसी के साथ बीच-बीच में ये फिल्म आपको इमोशनल भी कर देगी.

Ballers

Image Credit: IMDb

फ्रांस और अमेरिका की कंपनी के बीच जबर्दस्त टकराव था और हर रेस में फरारी- फोर्ड को धूल चटाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थी. फोर्ड ने फरारी को कैसे मात दी. वही फिल्म की कहानी है

Ford v Ferrari

Image Credit: IMDb

साइंस फिक्शन और एडवेंचर फिल्म Dune में Paul Atreides की कहानी है. फिल्म में पॉल अपने परिवार की मौत का बदला लेता है.

Dune

Image Credit: IMDb

ये फिल्म दो कजिन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पोलैंड का दौरा करते हैं. इस दौरान वे अपने दुख से निपटने के कई तरीकों के बारे में सीखते हैं.

A Real Pain

Image Credit: IMDb

इस सीरीज में सिलिकॉन वैली के एक इंजीनियर Richard Hendricks के स्ट्रगल को दिखाया जाता है. वो Pied Piper नाम की अपनी कंपनी बनाने की कोशिश करता है.

Silicon Valley

Image Credit: IMDb

इस फिल्म का कहानी एक हत्यारे और उसकी खोज में निकले खुफिया अधिकारी के आस-पास ही घूमती है. एक्शन की भरमार है. 

The day of the Jackal

Image Credit: IMDb