15 दिसंबर से 'मुफासा' की प्री बुकिंग होगी शुरू 

12 Dec 2024

Author: Shivangi

'लायन किंग' फ़्रैन्चाइज़ की अगली फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' 20 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं, फिल्म की प्री बुकिंग 15 दिसंबर से शुरू होगी. फिल्म के हिन्दी वर्जन की डबिंग शाहरुख खान, आर्यन खान और अबराम ने की है.

मुफासा

Image Credit: Imdb 

Adam Sandler की Happy Gilmore का शूट पूरा हो गया है. एडम ने डैन पैट्रिक शो में बातचीत के दौरान ये अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि जुलाई में इसे रिलीज़ किया जा सकता है. 

हैप्पी गिलमोर 2

Image Credit: Imdb 

हाल ही में Google ने 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की गई मूवीज़ की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर रही राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2'.

गूगल लिस्ट

Image Credit: Imdb 

हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने रणबीर कपूर की 'रामायण' पर बात की. उन्होंने कहा, रामायण एक बड़ा प्रोजेक्ट है. इसे हॉलीवुड की Avataar और Planet of the Apes की तरह बनाने की तैयारी है.

रामायण

Image Credit: Imdb 

हाल ही में सनी और बॉबी देओल ने स्क्रीन से बातचीत की. वहां उनसे बॉबी के करियर के बुरे दौर के बारे में पूछा गया. उन्होंने उस समय को याद करते हुए कहा, मैंने अपने परिवार को मुश्किल में डाल दिया था.

बॉबी देओल

Image Credit: Imdb 

चियां विक्रम की फिल्म 'वीरा धीरा सूरन' पार्ट 2 का टीज़र आ गया है. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. विक्रम फिल्म में एक ऐसे फैमिली मैन का रोल निभा रहे हैं, जो ज़रूरत पड़ने पर हथियार भी उठा लेता है.

वीरा धीरा सूरन

Image Credit: Imdb 

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काय फोर्स' 24 जनवरी, 2025 को रिलीज़ होने वाली है. इसके लिए फिल्म की टीम मसूरी में एक प्रमोशनल सॉन्ग शूट करने वाली है. 

स्काय फ़ोर्स

Image Credit: Imdb 

एक्टर विश्वाक सेन अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं. फिल्म का नाम है 'फंकी'. मेकर्स ने पोस्टर रिलीज़ कर के इस बात की जानकारी दी है. इस फिल्म को KV अनुदीप डायरेक्ट कर रहे हैं.

फंकी

Image Credit: Imdb