गांधी को जानना है, तो ये फिल्में देखें

30 Jan 2025

Author: Shivangi

महात्मा गांधी के जीवन पर कई फिल्में बनी हैं, जिनमें से कुछ फिल्मों को एक बार जरूर देखना चाहिए.

महात्मा गांधी

Image Credit: Imdb

'गांधी' को Richard Attenborough ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में Ben Kingsley ने गांधी का रोल निभाया है. इस फिल्म को बेहतरीन काम के लिए 8 ऑस्कर मिले थे.  

गांधी (1982)

Image Credit: Imdb

ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी, जिसे जह्नु बरुआ ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म गांधी के विचारों के इर्द-गिर्द घूमती है.  

मैंने गांधी को नहीं मारा

Image Credit: Imdb

साल 2000 में रिलीज हुई 'हे राम', गांधी के ऊपर बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को कमल हासन ने डायरेक्ट किया है.  

हे राम

Image Credit: Imdb

ये फिल्म साल 1963 में रिलीज हुई थी, जिसे Mark Robson ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी गांधी और नाथूराम गोडसे के इर्द-गिर्द घूमती है.  

नाइन आवर्स टू रामा

Image Credit: Imdb

'गांधी, माई फादर' को फिरोज अब्बास खान ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म की कहानी गांधी और उनके बेटे हरिलाल के रिश्तों के बारे में है.  

गांधी, माई फादर

Image Credit: Imdb

साल 1996 में आई 'द मेकिंग ऑफ द महात्मा' को श्याम बेनेगल ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म गांधी के उस दौर की कहानी दिखाती है, जब गांधी दक्षिण अफ्रीका में थे

द मेकिंग ऑफ द महात्मा 

Image Credit: Imdb

'द गांधी मर्डर' साल 2019 में रिलीज हुई थी. ये ऐतिहासिक राजनीतिक फिल्म है. फिल्म को करीम ट्रैडिया और पंकज सहगल ने डायरेक्ट किया है.  

द गांधी मर्डर

Image Credit: Imdb