30 Jan 2025
Author: Shivangi
महात्मा गांधी के जीवन पर कई फिल्में बनी हैं, जिनमें से कुछ फिल्मों को एक बार जरूर देखना चाहिए.
Image Credit: Imdb
'गांधी' को Richard Attenborough ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में Ben Kingsley ने गांधी का रोल निभाया है. इस फिल्म को बेहतरीन काम के लिए 8 ऑस्कर मिले थे.
Image Credit: Imdb
ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी, जिसे जह्नु बरुआ ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म गांधी के विचारों के इर्द-गिर्द घूमती है.
Image Credit: Imdb
साल 2000 में रिलीज हुई 'हे राम', गांधी के ऊपर बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को कमल हासन ने डायरेक्ट किया है.
Image Credit: Imdb
ये फिल्म साल 1963 में रिलीज हुई थी, जिसे Mark Robson ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी गांधी और नाथूराम गोडसे के इर्द-गिर्द घूमती है.
Image Credit: Imdb
'गांधी, माई फादर' को फिरोज अब्बास खान ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म की कहानी गांधी और उनके बेटे हरिलाल के रिश्तों के बारे में है.
Image Credit: Imdb
साल 1996 में आई 'द मेकिंग ऑफ द महात्मा' को श्याम बेनेगल ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म गांधी के उस दौर की कहानी दिखाती है, जब गांधी दक्षिण अफ्रीका में थे
Image Credit: Imdb
'द गांधी मर्डर' साल 2019 में रिलीज हुई थी. ये ऐतिहासिक राजनीतिक फिल्म है. फिल्म को करीम ट्रैडिया और पंकज सहगल ने डायरेक्ट किया है.
Image Credit: Imdb