19 April 2018
Author: Shivangi
Bollywood और Hollywood में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते पर बनी हैं.
Image Credit: Credit name
बॉलीवुड में जब भी टीचर और स्टूडेंट वाली फिल्म की बात होती है दिमाग में 'तारे ज़मीन पर' तो जरूर आती है. इस फिल्म में आमिर खान और दर्शील सफारी ने काम किया है.
Image Credit: Imdb
'तारे ज़मीन पर' की कहानी ईशान नाम के एक बच्चे की है, जो डिस्लेक्सिया से पीड़ित होता है.
Image Credit: Imdb
इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने लीड रोल निभाया है जो टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित होती है. 'हिचकी' साल 2018 में रिलीज हुई थी.
Image Credit: Imdb
'सुपर 30' मैथ्स के टीचर आनंद कुमार के जीवन पर बनाई गई है, जिनका किरदार ऋतिक रोशन ने निभाया है.
Image Credit: Imdb
'ब्लैक' को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी अंधी बहरी लड़की के इर्दगिर्द घूमती है. जिसके टीचर उसकी जर्नी में उसका पूरा साथ देते हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने टीचर का रोल किया है और रानी मुखर्जी ने स्टूडेंट का.
Image Credit: Imdb
'पाठशाला' में शाहिद कपूर ने टीचर का रोल निभाया है जो स्कूल की खराब व्यवस्था के विरुद्ध होते हैं.
Image Credit: Imdb
dead poet society साल 1989 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म एक अच्छे टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते के बारे में है. इस अमेरिकी फिल्म को दुनियाभर में काफी पसंद किया गया.
Image Credit: Imdb