12 April 2025
Author: Shivangi
कई ऐसी फिल्में हैं जो लोगों के लिए एक यादगार फिल्म बन गई. इन अच्छी फिल्मों की कहानी मशहूर नॉवेल से ली गई है.
Image Credit: India Today
'तीसरी कसम' साल 1966 में रिलीज हुई थी. फिल्म को बासु भट्टाचार्य ने डायरेक्ट किया था. एक्टिंग की राज कपूर और वहीदा रहमान ने. इस फिल्म की कहानी फणीश्वर नाथ रेणु की किताब 'मारे गए गुलफाम' से ली गई है.
Image Credit: India Today
'रजनीगंधा' साल 1973 में रिलीज हुई थी. जिसे बासु चैटर्जी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की कहानी मन्नू भंडारी की 'यही सच है' से ली गई है.
Image Credit: India Today
'पिंजर' को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी. जिसमें उर्मिला मातोंडकर, मनोज बाजपेयी ने लीड रोल निभाया है. फिल्म की कहानी अमृता प्रीतम के 'पिंजर' से ली गई है
Image Credit: India Today
'द नेमसेक' को इरफान खान और तब्बू की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म को मीरा नायर ने डायरेक्ट किया था. वहीं, इस फिल्म की कहानी झुंपा लाहिड़ी की किताब 'द नेमसेक' से ली गई है.
Image Credit: India Today
कल्पना लाजमी की डायरेक्ट की गई फिल्म 'रुदाली' साल 1993 में रिलीज हुई थी. फिल्म में डिंपल कपाड़िया, राखी और राज बब्बर ने काम किया है. इस फिल्म को महाश्वेता देवी की कहानी पर बनाया गया है.
Image Credit: India Today
'साहिब बीवी और ग़ुलाम' को अबरार अलवी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में एक्टिंग की मीना कुमारी, गुरु दत्त और वहीदा रहमान ने. वहीं, फिल्म को बिमल मित्र की 'साहिब बीवी और गुलाम' पर बनाया गया है.
Image Credit: India Today
'लुटेरा' साल 2013 में रिलीज हुई थी. जिसे विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को ओ हेनरी की कहानी 'द लास्ट लीफ' पर आधारित बताया जाता है.
Image Credit: India Today