12 Apr 2025
Author: Shivangi
वीकएंड पर OTT पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. अगर इस हफ्ते बोर हो रहे हैं तो ये फिल्में और वेब सीरीज जरूर देखें.
Image Credit: Imdb
Black Mirror का 7वां सीजन 8 अप्रैल को रिलीज हो चुका है. ये सीरीज साइंस फिक्शन सीरीज है
Image Credit: Imdb
Black Mirror का ये सीजन OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हुआ है. सीरीज में Michele Austin ने लीड रोल किया है.
Image Credit: Imdb
2022 में 'छोरी' रिलीज हुई थी. जो एक हॉरर फिल्म है. इसके बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज हो चुका है.
Image Credit: Imdb
'छोरी 2' में 'छोरी' की आगे की कहानी दिखाई गई है. फिल्म के इस पार्ट में भी Nushrratt Bharuccha ने लीड रोल किया है. ये फिल्म Amazon Prime पर 10 अप्रैल को रिलीज हुई है.
Image Credit: Imdb
'छावा' सिनेमाघरों में 12 फरवरी को रिलीज हुई थी. इसके बाद अब ये सीरीज OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी.
Image Credit: Imdb
साल 2021 में Hacks का तीसरा सीजन रिलीज हुआ था. वहीं 11 अप्रैल को इस वेब सीरीज का चौथा सीजन JioHotstar पर आने वाला है.
Image Credit: Imdb
The Legend of Hanuman का छठा सीजन रिलीज होने वाला है. जो 11 अप्रैल को Jio Hotstar पर रिलीज होगा.
Image Credit: Imdb