अप्रैल में रिलीज होने वाली फिल्में

2 April 2025

Author: Shivangi

अप्रैल में OTT और थिएटर में अक्षय कुमार और सनी देओल जैसे अभिनेताओं की फिल्में रिलीज होने वाली है. 

फिल्म

Image Credit: IMDB

'अकाल' की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है.  जिसका निर्देशन गिप्पी ने किया है. वहीं, फिल्म में लीड रोल में भी गिप्पी ही नजर आने वाले हैं.  ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. 

अकाल

Image Credit: IMDB

'बज़ूका' एक मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म है. जिसे दीनो डेनिस ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में ममूटी लीड रोल करते नजर आएंगे. 'बज़ूका' 10 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होगी. 

बज़ूका

Image Credit: IMDB

'जाट' में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो 10 अप्रैल को रिलीज होगी. 

जाट

Image Credit: IMDB

'गुड बैड अग्ली' एक एक्शन कॉमेडी तमिल फिल्म है. जिसे आदिक रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजित कुमार और त्रिशा नजर आएंगे. ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी. 

गुड बैड अग्ली

Image Credit: IMDB

'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे नजर आएंगे. फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी. 

केसरी चैप्टर 2

Image Credit: IMDB

नयनतारा और आर माधवन की आने वाली फिल्म 'टेस्ट' OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती है. 

टेस्ट

Image Credit: IMDB

'ग्राउंड जीरो' में इमरान हाशमी नजर आएंगे. फिल्म की कहानी बीएसएफ कमांडर के बारे में होगी. ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होगी. 

ग्राउंड जीरो

Image Credit: IMDB