इन फिल्मों की कहानी काल्पनिक नहीं है

30 Jan 2025

Author: Shivangi

कई ऐसी फिल्में हैं जो सच्ची कहानी पर बनाई गई हैं. जिसमें से कुछ फिल्मों को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया. 

फिल्में 

Image Credit: Imdb

'छपाक' साल 2020 में आई थी, जिसमें दीपिका ने लीड रोल निभाया है. ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी है.

छपाक

Image Credit: Imdb

ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. जिसकी कहानी 18 साल की लेखिका आयशा चौधरी के ऊपर है.

द स्काई इज़ पिंक

Image Credit: Imdb

'मंटो' साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लीड रोल किया है. फिल्म की कहानी राइटर और जर्नलिस्ट सआदत हसन मंटो के ऊपर है. 

मंटो

Image Credit: Imdb

2011 में आई इस फिल्म को सिल्क स्मिता के ऊपर बनाया गया है.  फिल्म में सिल्क का किरदार विद्या बालन ने निभाया है.

द डर्टी पिक्चर

Image Credit: Imdb

साल 1994 में आई फिल्म 'बैंडिट क्वीन' फूलन देवी के ऊपर बनाई गई है. फिल्म में सीमा विश्वास ने लीड रोल किया है और शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया है. 

बैंडिट क्वीन

Image Credit: Imdb

ये फिल्म दशरथ मांझी के ऊपर बनी है. जिन्होंने 23 साल तक अकेले पहाड़ को काटकर रास्ता बनाया था. फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लीड रोल किया है. 

मांझी: द माउंटेन मैन

Image Credit: Imdb

इस फिल्म में Will Smith और Jaden Smith ने काम किया है.  ये फिल्म Chris Gardner के ऊपर बनी है. 

The Pursuit of Happyness

Image Credit: Imdb