अप्रैल में क्या-क्या रिलीज होना बाकी है?

24 April 2024

Author: Shivangi

हर शुक्रवार की तरह इस शुक्रवार भी काफी कुछ रिलीज होने वाला है. 

रिलीज

Image Credit: IMDB

25 अप्रैल को सिनेमाघरों में 'ग्राउंड ज़ीरो' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में इमरान हाशमी ने काम किया है. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है. 

ग्राउंड ज़ीरो  

Image Credit: IMDB

'थुंडरम' शुक्रवार यानी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में साउथ इंडियन एक्टर मोहनलाल ने टैक्सी ड्राइवर का किरदार निभाया है.

थुंडरम  

Image Credit: IMDB

The Accountant 2 सिनेमाघरों में 25 अप्रैल को रिलीज होगी. ये एक थ्रिलर फिल्म है. 

The Accountant 2 

Image Credit: IMDB

वीरा धीरा सूरन Prime Video पर 24 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में चियान विक्रम ने काम किया है. 

वीरा धीरा सूरन  

Image Credit: IMDB

'ज्वेल थीफ' Netflix पर 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. फिल्म में सैफ अली खान ने लीड रोल किया है. 

ज्वेल थीफ  

Image Credit: IMDB

You का पांचवां सीजन Netflix पर 24 अप्रैल को रिलीज हो चुका है. इस वेब सीरीज की कहानी एक साइको इंसान के बारे में है. 

You 

Image Credit: IMDB

Havoc एक थ्रिलर फिल्म है. जिसमें Tom Hardy, Jessie Mei Li और Justin Cornwell ने काम किया है. ये फिल्म 25 अप्रैल को Netflix पर रिलीज होगी.

Havoc  

Image Credit: IMDB