गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली फिल्में

11 Dec 2024

Author:  Shivangi

साल 2024 खत्म होने वाला है. इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जो दर्शकों को खूब पसंद आईं. लोगों ने फिल्मों के नाम को Google पर खूब सर्च किया.

सर्च 

Image Credit: IMDB

15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का काफी बज बना रहा. लोगों ने फिल्म के बारे में जमकर सर्च किया. इस फिल्म को Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

स्त्री 2

Image Credit: IMDB

'कल्कि 2898 AD' को इस साल 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और प्रभास ने लीड रोल निभाया है. यह फिल्म Netflix पर देख सकते हैं.

कल्कि 2898 AD

Image Credit: IMDB

हालांकि ये फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई थी. मगर इसको साल 2024 में भी लोगों ने गूगल पर खूब सर्च किया. '12th फेल' को Hotstar पर देख सकते हैं.

12th Fail

Image Credit: IMDB

ये फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई. जिसे किरण राव ने डायरेक्ट किया है. 'लापता लेडिज' इस साल के ऑस्कर अवार्ड के लिए भी नामांकित है. 

लापता लेडिज

Image Credit: IMDB

'हनु-मैन' को तेलुगू के अलावा हिन्दी, मराठी, तमिल और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया. इस फिल्म को गूगल पर खूब सर्च किया गया. यह फिल्म Zee5 पर है.

Hanu-Man

Image Credit: IMDB

'सलार' वैसे तो साल 2023 में रिलीज हुई. लेकिन फिल्म को 2024 में भी खूब सर्च किया गया.

सलार

Image Credit: IMDB

'महाराजा' एक थ्रिलर फिल्म है जो 2024 में रिलीज हुई. विजय सेतुपति की इस फिलम को सिनेमा हॉल से ज़्यादा चर्चा OTT पर आने के बाद मिली. 

महाराजा

Image Credit: IMDB