2025 में ये वेब सीरीज रिलीज होगी

25 Dec 2024

Author: Shivangi

2024 में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज OTT पर रिलीज हुई हैं. वहीं, अगले साल यानी 2025 में भी कई नए शोज रिलीज होने की तैयारी में हैं.

वेब सीरीज

Image Credit: Imdb

 इस लिस्ट में 'स्टार्डम', 'द फैमिली मैन' और 'पाताल लोक' जैसे कई और शोज शामिल हैं.  

लिस्ट

Image Credit: Imdb

'द फैमिली मैन 3' Prime Video पर रिलीज होगी. अभी फिल्म के लास्ट सीक्वेंस पर काम चल रहा है.  

द फैमिली मैन 3

Image Credit: Imdb

'पाताल लोक' का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था. अब शो का दूसरा सीजन 17 जनवरी 2025 को OTT प्लेटफ़ॉर्म Prime Video पर रिलीज होगा. 

पाताल लोक

Image Credit: Imdb

'स्टार्डम' को आर्यन खान डायरेक्ट कर रहे हैं, जो 2025 में Netflix पर रिलीज की जाएगी.  

स्टारडम

Image Credit: Imdb

'मटका किंग' में विजय वर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. ये शो 2025 में Prime Video पर रिलीज होगा. 

मटका किंग

Image Credit: Imdb

'ब्लैक वारंट' को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है. इस शो की कहानी तिहाड़ जेल के जेलर के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. 'ब्लैक वारंट' OTT प्लेटफ़ॉर्म Netflix पर 10 जनवरी को रिलीज होगी. 

ब्लैक वारंट

Image Credit: Imdb

'प्रीतम पेड्रो' को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. जिसमें सनी देओल, विक्रांत मैसी और अरशद वारसी जैसे एक्टर नजर आएंगे. ये शो 2025 में Disney Hotstar पर रिलीज होगा.  

प्रीतम पेड्रो

Image Credit: Imdb