01 Apr 2025
Author: Ritika
27 मार्च को मोहनलाल की मलयालम फिल्म L2: Empuraan सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके कुछ सीन्स को लेकर विवाद खड़ा हो गया.
Image Credit: IMDb
एक विवाद फिल्म के उस सीन पर हुआ, जब एक हिंदूवादी संगठन के कुछ लोग, मुस्लिम बहुल इलाके में हमला कर देते हैं.
Image Credit: IMDb
सीन में दिखाया जाता है कि एक धर्म को मानने वाला शख्स, दूसरे धर्म की गर्भवती महिला का रेप करता है. ये सीन 2002 गुजरात दंगों से जोड़कर देखा गया.
Image Credit: IMDb
फिल्म में 'बाबा बजरंगी' नाम का एक नेगेटिव किरदार भी है. वो भीड़ का नेतृत्व करता है.
Image Credit: India Today
फिल्म का एक और सीन विवादों के घेरे में है. इस सीन में एक पॉलिटिकल पार्टी, एक हिंदू पार्टी के साथ गठबंधन करने की कोशिश कर रही है.
Image Credit: India Today
इसमें दिखाया जाता है कि ये गठबंधन केरल की संस्कृति के लिए खतरा है. कॉन्ट्रोवर्सी के बाद L2: Empuraan के मेकर्स ने फिल्म में बदलाव करके सेंसर बोर्ड के पास भेजा.
Image Credit: IMDb
सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुल 24 कट्स लगाने के लिए कहा है. इसमें महिलाओं के साथ दिखाई गई हिंसा का सीन्स भी है. वहीं, नेगेटिव किरदार 'बाबा बजरंगी' का नाम बदलकर 'बलदेव' किया गया.
Image Credit: IMDb
फिल्म में बदलाव कर 2 अप्रैल से इसका नया कट सिनेमाघरों में रिलीज होगा. इन सब में मेकर्स को 40 लाख रुपए का खर्च बैठेगा.
Image Credit: thelallantop