26 Dec 2024
Author: Shivangi
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद रफी ने अपने करियर में लगभग 5000 गाने गाए हैं. इन्हीं नंबरों में से रफी के कुछ ऐसे गाने हैं जो लोग आज भी गुनगुनाते रहते हैं.
Image Credit: Imdb
'तुम मुझे यूं भुला न पाओगे' गाना 'पगला कहीं का' फिल्म का गाना है. यह फिल्म साल 1970 में आई थी.
Image Credit: Imdb
'अब्दुल्लाह' फिल्म का 'मैंने पूछा चांद से' गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ. यह फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी. जिसे संजय खान ने डायरेक्ट किया था.
Image Credit: Imdb
'चौदहवीं का चांद हो'. यह गाना 'चौदहवीं का चांद' फिल्म का है. 1960 में आई इस फिल्म में गुरु दत्त और वहीदा रहमान ने काम किया है.
Image Credit: Imdb
'सूरज' फिल्म का 'बहारों फूल बरसाओ' काफी मशहूर हुआ. 1966 में आई इस फिल्म को टी. प्रकाश राव ने डायरेक्ट किया था. वहीं फिल्म के ज्यादातर गाने मोहम्मद रफ़ी ने गाए थे.
Image Credit: Imdb
शम्मी कपूर और वैजयंतीमाला की फिल्म 'प्रिंस' के कई गाने मशहूर हुए. लेकिन मोहम्मद रफ़ी का गाया हुआ 'बदन पे सितारे' लोगों के बीच खास पॉपुलर हुआ.
Image Credit: Imdb
'गुलाबी आंखें' 1970 में आई फिल्म 'द ट्रेन' का है. इस गाने को मोहम्मद रफ़ी ने आवाज दी है.
Image Credit: Imdb
1964 में आई फिल्म 'कश्मीर की कली' को लोगों ने खूब पसंद किया. जिसमें शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर ने काम किया है. फिल्म का 'ये चांद सा रोशन चेहरा' गाना को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं. जिसे मोहम्मद रफ़ी ने गाया है.
Image Credit: Imdb