बॉलीवुड के मशहूर विलन

6 Nov 2024

Author: Shivangi 

बॉलीवुड की फिल्मों में हीरो का रोल करने वाले एक्टर के डायलॉग लोगों को झट से याद हो जाते हैं. लेकिन कुछ विलन ऐसे भी हैं, जिनके डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हैं.

 विलन

Image Credit: X 

अमरीश पुरी ने कई फिल्मों में पॉजिटिव रोल किए. लेकिन मिस्टर इंडिया, शहंशाह, त्रिदेव और करण-अर्जुन में इनके विलन वाले किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया.

अमरीश पुरी  

Image Credit: IMDB 

प्राण ने पुरानी फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाया है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में लगभग 350 फिल्मों में काम किया है.

प्राण  

Image Credit: X 

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआती दिनों में अमजद खान छोटे रोल किया करते थे. लेकिन बाद में उन्होंने विलन के रोल्स किए. जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया. अमजद खान का सबसे मशहूर किरदार 'शोले' के 'गब्बर सिंह' का रहा.

अमजद खान  

Image Credit: Imdb

कादर खान ने लगभग 154 फिल्मों में काम किया है, जिसमें उन्होंने पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही किरदार निभाए. लेकिन उनके विलन वाले किरदारों को लोगों ने खूब पसंद किया.

कादर खान 

Image Credit: X 

अजीत 60 और 70 के दशक में विलन का किरदार निभाने वाले सबसे मशहूर एक्टर में से एक थे. उन्होंने लगभग 200 से भी अधिक फिल्मों में काम किया. अजीत का 'मोना डार्लिंग' वाला डायलॉग काफी पॉपुलर हुआ. 

अजीत  

Image Credit: X 

प्रेम चोपड़ा ने लगभग 380 फिल्मों में काम किया है.'हरी चादर', 'त्रिशूल' और 'द ग्रेट गैम्बलर' जैसी फिल्में काफी मशहूर रहीं.

प्रेम चोपड़ा  

Image Credit: X 

शक्ति कपूर ने फिल्मों में हर तरह के किरदार किए हैं. लेकिन 'गुंडा', 'आंखें', 'चालबाज' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में उनके नेगेटिव किरदार को काफी पसंद किया गया.

शक्ति कपूर  

Image Credit: X