रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' का फर्स्ट लुक आया

22 Apr 2025

Author: Ritika

'मर्दानी 3' से रानी मुखर्जी का फर्स्ट लुक आया है. इसमें रानी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में लौट रही हैं. फिल्म को अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया हैं.

'मर्दानी 3' का फर्स्ट लुक

Image Credit: India Today

आमिर खान ने 'सितारे जमीन पर' फिल्म पर बात करते हुए बताया कि उनके किरदार का नाम गुलशन है. ये बदतमीज है. पॉलिटिकली इनकरेक्ट है और एक बास्केटबॉल कोच है.

सितारे जमीन पर

Image Credit: India Today

अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने पहले दिन 7.84 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन इसकी कमाई 10.08 करोड़ रुपये रही. फिल्म ने तीसरे दिन 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की.

केसरी 2

Image Credit: IMDb

सलमान खान के फैन्स 'सिकंदर' का एक डिलीटेड सीन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और फिल्म की एडिटिंग में कमी निकाल रहे हैं. मेकर्स ने डिलीटेड सीन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

'सिकंदर' डिलीटेड सीन

Image Credit: Mid-day

पुलकित सम्राट की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' का टीजर आया है. फिल्म में पुलकित के साथ इसाबेल कैफ अहम रोल में हैं. ये 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

सुस्वागतम खुशामदीद

Image Credit: IMDb

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितेश तिवारी की 'रामायण' में कुणाल कपूर भगवान इंद्र के रोल में नजर आ सकते हैं. फिल्म में यश और कुणाल के बीच एक फाइट सीक्वेंस भी फिल्माया जाना है.

'रामायण' में कुणाल कपूर

Image Credit: IMDb

प्रशांत नील और Jr NTR एक फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. Jr NTR 22 अप्रैल से फिल्म का शूट दोबारा शुरू करेंगे. टेंटिवली इसे 'ड्रैगन' कहा जा रहा है.

प्रशांत नील-Jr NTR

Image Credit: IMDb

Blink Twice के बाद Zoe Kravitz, 'How to Save a Marriage' फिल्म डायरेक्ट करने वाली हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट Ross Evans ने लिखी हैं और Robert Pattinson फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

How to Save a Marriage

Image Credit: IMDb