महेश बाबू की SSMB29 में दिखेंगे कई एक्टर 

13 Nov 2024

Author: Shivangi

तेलुगु डायरेक्टर और प्रोड्यूसर तम्मारेड्डी भारद्वाज ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने बताया कि महेश बाबू की SSMB29 का बजट 1000 करोड़ पार जाने वाला है. इस फिल्म में दुनियाभर से एक्टर्स को कास्ट किया जाएगा.  

SSMB29

Image Credit: IMDB

ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर आसिफ कपाड़िया की नई फिल्म 2073 का दूसरा ट्रेलर आया है. फिल्म की कहानी एक ऐसे भविष्य में घटेगी जहां दुनियाभर में अल्पसंख्यक वर्ग को दबाया जा रहा है. 

आसिफ कपाड़िया

Image Credit: IMDB

‘सिंघम अगेन’के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने न्यूज़18 को दिए हालिया इंटरव्यू में बताया कि वो दीपिका के किरदार शक्ति शेट्टी पर एक अलग फिल्म बनाने वाले हैं. 

लेडी सिंघम

Image Credit: IMDB

शेखर कपूर अपनी फिल्म ‘मासूम’ का सीक्वल बना रहे हैं. इसे Masoom The New Generation के टाइटल से बनाया जाएगा. फिल्म की कास्ट में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी के साथ मनोज बाजपेयी और कावेरी कपूर के नाम भी हैं.

मासूम

Image Credit: IMDB

‘लापता लेडीज़’ के बाद किरण राव एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म बनाने वाली हैं. किरण की कंपनी Kindling Pictures और आमिर खान प्रोडक्शन मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.    

किरण राव

Image Credit: IMDB

आमिर खान ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘तारे ज़मीन पर’ की तुलना में ‘सितारे ज़मीन पर’ फनी फिल्म होगी. जबकि ‘तारे ज़मीन पर’ ज़्यादा इमोशनल थी. आमिर ने कहा कि पिछली फिल्म की तुलना में ये बड़ी होगी. 

सितारे ज़मीन पर

Image Credit: IMDB

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ‘लव एंड वॉर’से फारिग होने के बाद विकी कौशल एक बड़ी मायथोलॉजिकल फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इसे Maddock Films बनाने वाली है. 

विकी कौशल

Image Credit: IMDB

साल 2019 में रोहित शेट्टी ने अनाउंस किया था कि फराह खान उनके प्रोडक्शन बैनर के तले एक कॉमेडी फिल्म बनाने वाली है. हाल ही में रोहित ने अपने इंटरव्यू में बताया कि ये फिल्म बंद नहीं हुई है.

फराह खान 

Image Credit: IMDB