24 Apr 2025
Author: Ritika
माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जल्द ही 'मां बहन' नाम की फिल्म में साथ नजर आएंगी. फिल्म में दोनों मां बेटी के रोल में दिखेंगी. ये एक मॉडर्न लड़की और उसकी ट्रेडिशनल मां की कहानी होगी.
Image Credit: Instagram
फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
Image Credit: India Today
फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' बैन करने की मांग उठ रही है. ये मांग जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर किए गए आतंकी हमले के बाद से हो रही है.
Image Credit: IMDb
एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने कंफर्म किया कि 'सिंबा 2' और 'सूर्यवंशी 2' दोनों फिल्म बनने वाली हैं. उन्होंने ये भी बताया कि शक्ति की अपनी एक फिल्म होगी और सत्या की अपनी.
Image Credit: IMDb
पंकज त्रिपाठी एक ह्यूमन ड्रामा फिल्म में काम करने वाले हैं. इसमें सामाजिक एंगल भी होगा. उन्होंने फिल्म का शूट शुरू कर दिया है. ये शूट 35 दिन लंबे शेड्यूल में फिल्माया जाएगा.
Image Credit: IMDb
Jr NTR के बॉडी डबल ईश्वर हैरिस ने बताया कि बॉलीवुड की हालत तेलुगु इंडस्ट्री से भी खराब है. टॉलीवुड में ज्यादा पैसे मिलते हैं. उन्हें वॉर 2 में Jr NTR के कुछ सीन्स के लिए अप्रोच किया गया था.
Image Credit: India Today
बताया जा रहा है, जिस तरह 'बाहुबली' और 'कल्कि 2898' ने प्रभास को पैन इंडिया स्टार बनने में मदद की, वैसे ही 'रामायण' यश को एक पैन-इंडिया स्टार बना सकती हैं.
Image Credit: IMDb
Andrew Garfield ने SpiderMan का किरदार निभाने की बात पर कहा, "मुझे स्पाइडरमैन का किरदार निभाना बहुत पसंद है. मैं दोबारा ये रोल करना चाहूंगा लेकिन उसमें कुछ वियर्ड होना चाहिए."
Image Credit: IMDb