27 Jan 2025
Author: Shivangi
इस साल Oscar 2025 में नॉमिनेट होने वाली फिल्मों की लिस्ट आ गई है, जिसमें दुनियाभर की कई बेहतरीन फिल्मों को शामिल किया गया है.
Image Credit: IMDB
Anora को फिल्ममेकर Sean Baker ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म बेस्ट पिक्चर की केटेगरी की लिस्ट में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है.
Image Credit: IMDB
A Complete Unknown ड्रामा मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है. जिसे James Mangold ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को बेस्ट पिक्चर की केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
Image Credit: IMDB
Emilia Perez को Jacques Audiard ने डायरेक्ट किया है. ऑस्कर में ये फिल्म बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस समेत 10 कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुई है.
Image Credit: IMDB
The Brutalist को Brady Corbet ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट पिक्चर समेत 8 और कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है.
Image Credit: IMDB
Wicked फिल्म डायरेक्टर Jon M. Chu की फिल्म है. इस फिल्म को बेस्ट पिक्चर समेत 9 और कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है.
Image Credit: IMDB
I’m Still Here को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर, बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है. फिल्म को Walter Salles ने डायरेक्ट किया है.
Image Credit: IMDB
The Substance हॉरर Sci-Fi फिल्म है. इस फिल्म को ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, ओरिजिनल स्क्रीनप्ले जैसी कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है.
Image Credit: IMDB