26 Dec 2024
Author: Shivangi
हाल ही में Barack Obama ने 2024 की अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट शेयर की. इस लिस्ट में पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' भी शामिल है.
Image Credit: Imdb
इस फिल्म को पायल कपाड़िया ने डायरेक्ट किया है, जिसका प्रीमियर कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल में किया गया. वहीं, फिल्म को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
Image Credit: Imdb
Conclave एक अमेरिकन फिल्म है. जिसे Edward Berger ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में Ralph Fiennes, Stanley Tucci और John Lithgow जैसे एक्टर ने काम किया है.
Image Credit: Imdb
The Piano Lesson अमेरिकन ड्रामा फिल्म है. जिसके डायरेक्टर Malcolm Washington हैं. इस फिल्म को Netflix पर देखा जा सकता है.
Image Credit: Imdb
The Promised Land में मिड 18th सेंचुरी की कहानी दिखाई गई है. जिसे Nikolaj Arcel ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को Prime Video पर देखा जा सकता है.
Image Credit: Imdb
Dune साल 2021 में रिलीज हुई थी. वहीं, इसका दूसरा पार्ट इसी साल यानी 2024 में रिलीज किया गया है. फिल्म में Timothée Chalamet और Zendaya को कास्ट किया गया है. इसे Prime Video और Jio Cinema पर देखा जा सकता है.
Image Credit: Imdb
Didi की कहानी एक अमेरिकन टीनएज लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म को Sean Wang ने डायरेक्ट किया है. वहीं, फिल्म में Izaac Wang और Joan Chen ने एक्टिंग की है.
Image Credit: Imdb
Anora एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जिसे Sean Baker ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को Prime Video पर देखा जा सकता है.
Image Credit: Imdb