06 Apr 2025
Author: Ritika
Liam Neeson और Pamela Anderson की फिल्म The Naked Gun रिबूट का टीजर आया है. फिल्म सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb
टीजर में Liam यानी की Lt. Frank Drebin Jr. एक स्कूली छात्रा के भेष में बदमाश का सामना करते हैं. यहां उनके पास एक नुकीली लॉलीपॉप भी होती है, जिसे लेते हुए वो स्टोर में एंटर होते हैं.
Image Credit: Social Media
टीजर में Lt. Frank Drebin Jr. को उनके दिवंगत पिता lieutenant Frank Drebin की तुलना में थोड़ा ज्यादा चालाक दिखाया गया है. वो पुलिस जासूस थे.
Image Credit: IMDb
The Naked Gun को Akiva Schaffer ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में एक्शन के साथ ही हंसी-मजाक की भी भरमार होगी. इस फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों को काफी पसंद किया गया है.
Image Credit: IMDb
1980 के दशक में सबसे पहले The Naked Gun: From the Files of Police Squad! आई थी. ये फिल्म काफी पसंद की गई थी.
Image Credit: IMDb
इसके बाद The Naked Gun 2½: The Smell of Fear (1991) और Naked Gun 33 1/3: The Final Insult (1994) आईं.
Image Credit: IMDb
The Naked Gun में नजर आने वाले Liam Neeson को एक्शन फिल्मों के लिए खासा जाना जाता है. ऐसे में उन्हें कॉमेडी रोल करते देख उनके फैंस भी काफी खुश होंगे.
Image Credit: IMDb
The Naked Gun में साथ काम करने के बाद Liam Neeson ने माना था कि उन्हें Pamela Anderson पसंद है.
Image Credit: IMDb