18 Apr 2025
Author: Ritika
Disney की फिल्म Snow White का सीक्वल लेबनान में बैन हो गया है. फिल्म में Gal Gadot के 'Evil Queen' रोल निभाने की वजह से बैन लगा है. ये प्रतिबंध वहां के गृह मंत्री अहमद अल-हज्जार ने लगाया है.
Image Credit: IMDb
प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म 'फुले' में सेंसर बोर्ड की तरफ से कई सारे कट्स लगाए गए हैं. इससे नाराज फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने सरकार पर कई सवाल उठाए हैं.
Image Credit: IMDb
संजय गुप्ता और नीना गुप्ता की 'वध 2' का शूट पूरा हो गया है. ये फिल्म 2022 में आई 'वध' फिल्म का सीक्वल है. फिल्म को जसपाल सिंह संधू ने डायरेक्ट किया है.
Image Credit: IMDb
एक इंटरव्यू में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श सलमान खान पर बात करते हुए कहा,"किसी का भाई किसी की जान और सिकंदर ये दोनों फिल्में देखने के बाद सलमान खान खुद खुश नहीं हुए होंगे."
Image Credit: X
रणबीर कपूर और नितेश तिवारी वाली 'रामायण' में जयदीप अहलावत को विभीषण का रोल ऑफर होने की बात आई थी. अब खबर है कि जयदीप को कभी ये रोल ऑफर ही नहीं हुआ.
Image Credit: IMDb
मुश्ताक खान ने एक इंटरव्यू में कहा, "सलीम साहब कहते थे, तुम थिएटर करते हो. कुछ सलमान के लिए भी ढूंढो. उसे थिएटर में काम दिलवाओ. एक्टिंग सीखेगा."
Image Credit: IMDb
ईशान खट्टर और भूमि पेडणेकर की Netflix वेब सीरीज 'द रॉयल्स' का पोस्टर आया है. ये शो 9 मई से स्ट्रीम होगा. इसे प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना ने डायरेक्ट किया है.
Image Credit: IMDb
'गो गोवा गॉन' के बाद दिनेश विजन एक और जॉम्बी कॉमेडी फिल्म प्रोड्यूस करेंगे. ये एक महिला सेंटर फिल्म होगी. फिल्म 2025 के सेकंड हॉफ तक फ्लोर पर आ जाएगी.
Image Credit: IMDb