'सिकंदर' को टक्कर देगी ये मलयालम फिल्म!

27 Mar 2025

Author: Ritika

सलमान खान की 'सिकंदर' का बज बना हुआ है. इसकी कमाई को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म 100-200 करोड़ तो कमा ही लेगी.

सिकंदर

Image Credit: IMDb

लेकिन 30 मार्च को रिलीज होने वाली 'सिकंदर' से पहले एक मलयालम फिल्म का भौकाल मचा हुआ है.

मलयालम फिल्म

Image Credit: Instagram

इस फिल्म का नाम है, L2: Empuraan. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स पर बताया कि केरल में कई जगह  L2: Empuraan ने रिकॉर्ड ब्रेकिंग शुरुआत की है.

L2: Empuraan

Image Credit: IMDb

उन्होंने लिखा, "केरल में 'एम्पुरान' ने रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की है. तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोझिकोड, कोट्टायम, त्रिशूर और पलक्कड़ के सिनेमाघरों में खचाखच भरे शो देखने को मिल रहे हैं.

रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत

Image Credit: India Today

आगे तरण आदर्श बताते हैं कि थिएटर्स का खचाखच भरा होना एक बढ़िया शुरुआत का संकेत है.

बढ़िया संकेत

Image Credit: India Today

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक,  27 मार्च को रिलीज हुई L2: Empuraan की 10.52 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग हुई थी.

एडवांस बुकिंग

Image Credit: IMDb

Sacnilk की मानें तो सलमान खान की 'सिकंदर' ने फर्स्ट डे की एडवांस बुकिंग से 8.26 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अब तक फिल्म के 1.11 लाख टिकट बुक हो चुके हैं.

बुकिंग

Image Credit: IMDb

अब देखना होगा कि जब 'सिकंदर' रिलीज होगी, तो वो L2: Empuraan की कमाई को कितना प्रभावित करती है.  

कमाई पर असर?

Image Credit: IMDb