दुनिया की कुल आबादी से ज्यादा व्यूज वाले केटी पेरी के गाने 

16 April 2025 

Author: Shivangi

Katy Perry जब 16-17 साल की थी तब उनका पहला गाना रिलीज हुआ था. वो साल 2001 का था. जिसके बाद Katy एक पॉप सिंगर के तौर पर न सिर्फ अमेरिका में छा गई, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हो गई.

Katy Perry

Image Credit: Instagram

केटी पेरी के कई ऐसे गाने हैं जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया.

केटी पेरी

Image Credit: Instagram

Ur So Gay साल 2007 में रिलीज हुआ था. ये गाना न सिर्फ मशहूर हुआ. बल्कि इसको लेकर कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई. इस गाने के YouTube पर 7 करोड़ व्यूज हैं

Ur So Gay

Image Credit: Instagram

I Kissed a Girl गाने से केटी दुनियाभर में काफी मशहूर हुईं. ये गाना साल 2008 में रिलीज हुआ था. इस गाने को YouTube पर 30 करोड़ व्यूज मिले हैं.

I Kissed a Girl

Image Credit: Instagram

Hot n Cold साल 2008 में रिलीज हुआ था. इस गाने के YouTube पर 120 करोड़ व्यूज हैं.

Hot n Cold

Image Credit: Instagram

Thinking of You कोई पॉप सॉन्ग नहीं है. बल्कि ये गाना स्लो और सैड सॉन्ग है. जो साल 2009 में रिलीज हुआ था.  वहीं, YouTube पर इस गाने को अब तक 15.5 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं

Thinking of You

Image Credit: Instagram

Roar केटी पेरी के चौथे एल्बम "प्रिज्म" का गाना था. जो साल 2013 में रिलीज हुआ था. इस गाने को YouTube पर अभी तक 400 करोड़ व्यूज मिले हैं. 

Roar

Image Credit: Instagram

Last Friday Night साल 2011 में रिलीज हुआ था. ये गाना दुनियाभर में काफी मशहूर हुआ . YouTube पर अभी इस गाने के 150 करोड़ व्यूज हैं.

Last Friday Night

Image Credit: Instagram