11 Apr 2025
Author: Ritika
'कपिल शर्मा शो' से सभी को हंसाने वाले कपिल शर्मा को लेकर उनके फैंस थोड़े परेशान हो गए हैं. वजह? उनका वजन.
Image Credit: India Today
एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा का मुंबई एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पहले से काफी पतले लग रहे हैं.
Image Credit: India Today
उनका वीडियो जैसे ही सामने आया उनके यूजर्स अलग-अलग राय बनाने लगे. किसी ने कहा कि वजन कम करने के उनके डेडिकेशन की तारिफ की तो किसी को लगा कि उन्होंने Ozempic लिया है.
Image Credit: Instagram
ओजेम्पिक एक ड्रग है. इसका इस्तेमाल टाइप-2 डायबिटीज के लिए किया जाता है. ये हफ्ते में लगने वाला इंजेक्शन है और पैंक्रियाज को ज्यादा इंसुलिन बनाने में मदद करता है.
Image Credit: Pexels
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Ozempic 40 हफ्तों में 6 किलोग्राम तक वजन घटाने में मदद कर सकता है. इसकी एक डोज ही 8000 से 20,000 रुपये तक होती है.
Image Credit: Pexels
कई बार सेलेब्स या इंफ्लूएंसर की वेट लॉस तस्वीरें देखकर लोग कायस लगाने लगते हैं कि उन्होंने शायद Ozempic लिया है. ऐसे ही कयास करण जौहर और राम कपूर के लिए भी इस्तेमाल हुए हैं.
Image Credit: Pexels
हालांकि, Ozempic का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं किया जाना चाहिए. नहीं तो पेट संबंधी परेशानी, उल्टी आने जैसा लगना, ब्लॉटिंग और हार्ट रेट बढ़ना जैसी परेशानी फेस करनी पड़ सकती है.
Image Credit: Pexels
कपिल शर्मा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बात करें तो उनकी फिल्म 'किस-किसको प्यार करूं 2' आने वाली है. ये 2015 में आई 'किस-किसको प्यार करूं' का दूसरा पार्ट है.
Image Credit: Instagram