कंगना रनौत ने क्यों कहा, "इमरजेंसी बनाकर गलती कर दी"?

11 Jan 2025

Author: Ritika

मैडॉक फिल्म्स और अमर कौशिक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स से शाहरुख खान नहीं जुड़ रहे हैं. खबर थी कि अमर कौशिक ने उन्हें चामुंडा की स्क्रिप्ट भी सुनाई थी. 

'चामुंडा' नहीं करेंगे शाहरुख

Image Credit: Instagram

हाल ही में कंगना रनौत ने न्यूज 18 पर अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'इमरजेंसी' को डायरेक्ट करके उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है. वो भविष्य में कभी भी कोई पॉलिटिकल फिल्म नहीं बनाएंगी.'

इमरजेंसी

Image Credit: IMDb

जेसन स्तेथम की फिल्म 'अ वर्किंग मैन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये एक थ्रिलर फिल्म है. ट्रेलर में जेसन का किरदार एक गुमशुदा लड़की की तलाश में निकलता है. फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिली होगी.

'अ वर्किंग मैन' ट्रेलर

Image Credit: Instagram

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में भीषण आग लगी हुई है. यहां कई एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के घर भी हैं. बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर, पेरिस हिल्टन जैसे कई सेलिब्रिटीज के घर इस हादसे की चपेट में आ गए.

एक्टर्स के घर जले

Image Credit: India Today

सलमान खान की 'सिकंदर' के लास्ट लेग का शूट चल रहा है. हाल ही में खबर आई कि 'सिकंदर' की शूटिंग से पहले रश्मिका मंदन्ना चोटिल हो गई हैं. जिसकी वजह से फिल्म का शूट कुछ समय के लिए रोक दिया गया है.

'सिकंदर' का रुका शूट

Image Credit:IMDb

अजय देवगन एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसका नाम 'झलक' बताया जा रहा है. अजय के भतीजे अमान देवगन इस फिल्म में लीड रोल में होंगे. फिल्म को गुजराती डायरेक्टर उमंग व्यास डायरेक्ट करने वाले हैं.

अजय देवगन की फिल्म

Image Credit: IMDb

L&T के चेयरमैन SN सुब्रमण्यन ने एक बयान में वीकेंड पर भी काम करने की बात कही थी. जिस पर दीपिका पादुकोण ने चिंता जाहिर करते हुए लिखा, "इतने ऊंचे पदों पर बैठे लोगों को ऐसे बयान देते देखना चौंकाने वाला है. 

दीपिका पादुकोण

Image Credit: Instagram

करण जौहर ने बताया था कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की तीसरी किश्त एक वेब सीरीज होगी. बताया जा रहा है कि शनाया कपूर इस शो में लीड रोल में नजर आएंगी. और अलाया एफ भी इस सीरीज का हिस्सा होंगी.

SOTY 3

Image Credit: Instagram