18 Feb 2025
Author: Ritika
एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत का 'द माउंटेन स्टोरी' रेस्टोरेंट 14 फरवरी को मनाली में खुल गया है.
Image Credit: Instagrame
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक,कंगना का बचपन से एक रेस्टोरेंट खोलने का सपना था. हालांकि, उन्होंने तीन-चार साल पहले अपने रेस्टोरेंट को खोलने का प्लान बनाया था.
Image Credit: Instagrame
कंगना के रेस्टोरेंट में विशुद्ध पहाड़ी खाना मिलेगा. वे बताती हैं कि पहाड़ी खाना बनाने का तरीका अलग होता है. पहाड़ो में खाने के अंदर खड़े मसालों का ज्यादा इस्तेमाल होता है.
Image Credit: Instagrame
एक्ट्रेस ने बताया कि पहाड़ी खाने को पतीलों में पकाया जाता है और वैसा ही स्वाद उनके रेस्टोरेंट में भी लोगों को मिलेगा. कंगना इस रेस्टोरेंट से पूरी दुनिया में पहाड़ी खाने को एक अलग पहचान देना चाहती हैं.
Image Credit: Instagrame
कंगना के रेस्टोरेंट में सिर्फ पहाड़ी खाना ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के पकवानों का स्वाद भी मिलेगा. जैसे इटली का पिज्जा, महाराष्ट्र का वडा पाव, अमेरिका का बर्गर और घर जैसे आलू के पराठे.
Image Credit: Instagrame
कंगना ये भी कहती हैं कि एक रेस्टोरेंट खोलना बुरी बात नहीं है लेकिन इसे एक बिजनेस के तौर पर कभी-कभी देखना गलत हो जाता है
Image Credit: Instagrame
एक्ट्रेस को कुकिंग भी पसंद है. ये भी एक कारण था कि उन्होंने एक रेस्टोरेंट खोलने का सोचा. उनका मानना है कि अगर किसी को कुकिंग नहीं आती तो वो इसके बारे में नहीं सोच सकता है.
Image Credit: Instagrame
कंगना बताती हैं कि खाने के जरिए इंसान लोगों से जुड़ता है, जो एक तरह का प्यार होता है.
Image Credit: Instagrame