कंगना की 'इमरजेंसी' पर अपडेट 

21 Jan 2025

Author: Shivangi

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म से जितनी उम्मीद थी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वैसा परफ़ॉर्म नहीं कर रही. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने तीन दिनों में सिर्फ 10.35 करोड़ रुपये का कॉलेक्शन ही की है.

इमरजेंसी

Image Credit: IMDB

साल की बड़ी फिल्मों में से एक 'कन्नप्पा' से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक आ गया है. अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया. वो इस फिल्म में भगवान शिव के रोल में दिखाई देने वाले हैं.

कन्नप्पा

Image Credit: IMDB

मुंबई पुलिस, सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर पर क्राइम सीन को रीक्रीऐट करेगी. हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस 20 जनवरी को सैफ के घर लेकर जाएगी. 

सैफ अली खान

Image Credit: IMDB

19 जनवरी को 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले हुआ. शो के 18वें एडिशन के विजेता रहे टीवी एक्टर करणवीर मेहरा. करणवीर, विवियन डिसेना और रजत दलाल के साथ टॉप 3 में पहुंचे थे. 

बिग बॉस 18

Image Credit: IMDB

पिछले दिनों IMDB ने 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट जारी की थी. इसमें सलमान खान की 'सिकंदर' पहले नंबर पर रही थी. सिर्फ IMDB ही नहीं बुक माय शो पर भी 'सिकंदर' ने जलवा दिखाना शुरू कर दिया है.

सिकंदर

Image Credit: IMDB

ताहिर राज भसीन स्टारर फिल्म 'साले आशिक' थिएटर्स या ओटीटी की बजाय सीधे टीवी पर रिलीज़ होगी. 'साले आशिक' 1 फरवरी को सोनी मैक्स पर प्रीमियर होगी. 

साले आशिक

Image Credit: IMDB

यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म 'धूम धाम' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये फिल्म 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन्स डे के मौके पर Netflix पर स्ट्रीम होनी शुरू होगी.

धूम धाम

Image Credit: IMDB

Christ Martin ने ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर’ कॉन्सर्ट के दौरान भारतीयों का दिल जीत लिया. मुंबई में शो के दौरान क्रिस ने कहा कि हमारे  ग्रेट ब्रिटेन से होने के बावजूद जिस तरह से भारत में हमारा स्वागत किया गया इससे हम सप्राइज़्ड हैं.

Christ Martin

Image Credit: IMDB