8 Jan 2025
Author: Shivangi
'कल्कि 2898 AD' के मेकर्स ने दीपिका पादुकोण के जन्मदिन के मोके पर पोस्ट शेयर किया. जिसके बाद लोगों को कहना है कि फिल्म के दूसरे पार्ट में दीपिका का आना कंफर्म है. हालांकि पोस्ट से पहले फिल्म के डायरेक्टर भी कह चुके हैं कि दीपिका के बिना फिल्म नहीं बन सकती है.
Image Credit: Imdb
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट का शूट शुरू करने वाले हैं. वो 11 जनवरी से ये शूट शुरू करेंगे. ये 45 दिनों का शेड्यूल होगा.
Image Credit: Imdb
HBO ओरिजिनल शो The Last of Us के दूसरे सीज़न की रिलीज़ डेट आ गई है. टीज़र के साथ मेकर्स ने अनाउंस किया कि ये शो अप्रैल, 2025 में रिलीज़ होगा.
Image Credit: Imdb
हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया. ये फोटो उनकी और विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हुसैन उस्तरा' के सेट की है. इस फोटो में एक क्लैप बोर्ड दिखाई दे रहा है और शाहिद कपूर चेयर पर बैठे हुए हैं. ये फिल्म के शूट के दौरान की फोटो है.
Image Credit: Imdb
तमिल फिल्म 'G 2' में अदिवी शेष और इमरान हाशमी के साथ वामिका गब्बी भी स्क्रीन शेयर करती हुई नज़र आएंगी. वो फिल्म की लीडिंग लेडी होंगी. ये 2018 में आई 'गुडाचारी' का सीक्वल है.
Image Credit: Imdb
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कर के बताया कि फिल्म ने दुनियाभर से 1831 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही 'पुष्पा 2' ने प्रभास की 'बाहुबली 2' को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
Image Credit: Imdb
सूर्या की 'कंगुवा' ने लगभग 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर देते हुए ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में जगह बना ली है. ऑस्कर की ऑफिशियल साइट में एक लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में और भी कई भारतीय फिल्में शामिल हैं.
Image Credit: Imdb
बीते कुछ दिनों से शाहरुख खान और गौरी खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर चल रही है. उस पर शाहरुख और उनके परिवार को ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन ये सच नहीं है और ये फोटोज़ भी AI से बनाई गई हैं.
Image Credit: Imdb