30 May 2024
Credit: Shivangi
सोशल मीडिया पर एक कार का वीडियो वायरल हो रहा. जिसके बारे में कहा जा रहा कि इसे 'कल्कि 2898 AD' के लिए खास तौर पर बनाया गया है.
Credit: X
वीडियो में दिख रही कार का नाम 'बुज्जी' है. फिल्म के क्रिएटर्स ने कार को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देने के लिए महिंद्रा कार और जयम ऑटोमोटिव की मदद ली है.
Credit: X
इस कार को बनाने में लगभग 7 करोड़ रुपये लगे हैं. कार का वजन 6 टन है.
Credit: X
बुज्जी कार की लंबाई 6075 मिमी, ऊंचाई 2186 मिमी और चौड़ाई 3380 मिमी है.
Credit: X
कार में एक दमदार 47kw बैटरी सेटअप दिया गया है जो 126 bhp का पावर और 9800 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Credit: X
बुज्जी कार का नाम प्रभास की 2008 में आई फिल्म 'बुज्जीगडू' से लिया गया है.
Credit: X
'कल्कि 2898 AD' 27 जून को रिलीज हो रही. इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे कलाकारों ने काम किया हैं.
Credit: X
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD'को देश की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने करीब 600 रुपये खर्च किये हैं.
Credit: X