बच्चन साब ने बोला शुक्रिया

19 July 2024

Author: Shivangi 

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमारी फिल्म को इतना सक्सेसफुल बनाया. इसे इतना प्यार दिया कि फिल्म 1000 करोड़ के पार चली गई है.'

अमिताभ बच्चन

Image Credit: LT Cinema

शिव कार्तिकेयन, साई पल्लवी और कमल हासन की फिल्म 'आमरण' 31 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये एक पैन-इंडिया फिल्म है. फिल्म मेजर मुकुंद वरदराजन की ज़िन्दगी पर आधारित है. 

आमरण

Image Credit: LT Cinema

तेलुगु फिल्म 'बेबी' का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है. श्रीनिवास कुमार नायडू, मधु मंटेना और अल्लू अरविंद की कंपनी के साथ मिल कर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. 'बेबी' 2023 में आई एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है.

बेबी

Image Credit: LT Cinema

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट में बताया गया है कि धर्मा प्रोडक्शंस की अगली फिल्म में ईशान खट्टर लीड रोल करेंगे. इस फिल्म को नीरज घेवान डायरेक्ट करेंगे.

ईशान खट्टर

Image Credit: LT Cinema

पीपिंग मून में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 'रईस' के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया की फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में नज़र आ सकते हैं. विक्रांत से फाइनल स्टेज की बातचीत चल रही है.

रईस

Image Credit: LT Cinema

City of God: The Fight Rages On 25 अगस्त से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Max पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज़ में 6 एपिसोड्स होंगे और हर संडे को नया एपिसोड रिलीज़ किया जाएगा. 

City of God 

Image Credit: LT Cinema

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की कास्ट की लिस्ट में कुब्रा सैत का नाम भी जुड़ गया है. ज़ूम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, 18 जुलाई को अजय देवगन और संजय दत्त शूटिंग के लिए लंदन जाएंगे. 

सन ऑफ़ सरदार 2

Image Credit: LT Cinema

प्रभास 'कल्कि 2898 AD' ने टिकट्स बुकिंग के मामले में शाहरुख़ खान की 'जवान' को पीछे छोड़ दिया है. 123 तेलुगु में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़, 'कल्कि' बुक माय शो पर सबसे ज्यादा बुक होने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. 

कल्कि का कारोबार 

Image Credit: LT Cinema