"जितनी उमर लिखी है, उतनी लिखी है"

27 Mar 2025

Author: Ritika

'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी पर कहा, "भगवान, अल्लाह सब उन पर है. जितनी उमर लिखी है, उतनी लिखी है. बस यही है."

लॉरेंस-सलमान

Image Credit: Instagram

सलमान खान ने एटली वाली फिल्म पर कहा, "मुझे नहीं लगता कि ये फिल्म अभी बन रही है. फिल्म का हाई-बजट इसकी वजह रहा होगा. जिसके कारण इसे अभी के लिए रोक दिया गया है."

एटली-सलमान फिल्म

Image Credit: IMDb

'सिकंदर' के प्रमोशन इवेंट में सलमान खान ने बताया कि वो संजय दत्त के साथ एक एक्शन फिल्म करने जा हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वो और संजय अच्छे दोस्त हैं.

संजय-सलमान

Image Credit: IMDb

सलमान खान ने बॉलीवुड VS साउथ वाली डिबेट पर भी बात की. उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि साउथ में बनी हर फिल्म अच्छी ही होती है. वहां भी हफ्ते में 2-3 फिल्में बनती हैं पर वो कुछ खास करती नहीं हैं."

साउथ की फिल्म

Image Credit: Instagram

सलमान खान ने 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल पर अपडेट देते हुए बताया कि इस फिल्म पर काम चल रहा है. कबीर खान फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट ड्राफ्ट तैयार है.

बजरंगी भाईजान

Image Credit: IMDb

इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. इसमें वो BSF कमांडेंट के किरदार में दिख रहे हैं. फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ग्राउंड जीरो

Image Credit: IMDb

मार्वल की 'Avengers: Doomsday' की कास्ट में Robert Downey Jr, Chris Hemsworth, Tom Hiddleston, Florence Pugh और Anthony Mackie समेत 27 एक्टर्स होंगे.

Avengers Doomsday कास्ट

Image Credit: IMDb

पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर 'Scooby-Doo' पर एक लाइव एक्शन सीरीज बनने जा रही है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म की कास्ट को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है.

Scooby-Doo

Image Credit: IMDb