Date: July 7, 2023
By Manasi Samadhiya
2023 में रिलीज होंगी ये मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्में
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
इस फिल्म की फिलहाल जबरदस्त चर्चा है. फिल्म के साथ करण जौहर ने 7 साल बाद डायरेक्शन में कदम रखा है. फिल्म में आलिया और रणवीर साथ दिखेंगे.
गदर 2
सनी देओल और अमीषा पटेल की हिट फिल्म 'गदर' का सिक्वल 'गदर 2' भी इस साल 11 अगस्त को रिलीज होगी.
OMG 2
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम इस फिल्म में एक साथ दिखेंगे. ये भी 'गदर 2' के साथ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ड्रीम गर्ल 2
आयुषमान खुराना की हिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का ये सीक्वल 25 अगस्त को रिलीज होगा. फिल्म में आयुष्मान फिर एक बार पूजा की आवाज से सबको गुदगुदाएंगे. फिल्म में अनन्या पांडे भी होंगी.
जवान
शाहरुख खान की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म से नयनतारा अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.
तेजस
कंगना रनौत इस फिल्म में एक एयर फोर्स पायलट का किरदार निभा रही हैं. फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
गणपत - पार्ट 1
टाइगर श्रॉफ औक कृति सेनन की इस एक्शन फिल्म का भी फैंस को काफी इंतजार है. ये 20 अक्टूबर को रिलीज होगी.
टाइगर 3
सलमान खान और कटरीना कैफ की 'टाइगर 3' दिवाली के आसपास रिलीज होना तय है. आप किस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं?
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना