11 Apr 2025
Author: Ritika
10 अप्रैल को सनी देओल की 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म देखकर किसी ने कहा, "जाट ब्लॉकबस्टर है." तो किसी ने कहा, "मास फीस्ट, ये नॉर्मल आइटम नहीं, एटम बम है."
Image Credit: IMDb
रामगोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी साथ में 'पुलिस स्टेशन में भूत' नामक फिल्म में काम करने वाले हैं. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसकी शूटिंग और रिलीज डेट से जुड़ी अभी कोई खबर नहीं है.
Image Credit: IMDb
आलिया भट्ट Amazon Prime Video के लिए एक एडल्ट वेब सीरीज प्रोड्यूस करेंगी. बताया जा रहा है कि इस सीरीज से आलिया चार नए एक्टर्स को लॉन्च करने वाली हैं.
Image Credit: IMDb
खबर है कि 'कृष 4' में प्रियंका चोपड़ा, Preity Zinta, विवेक ओबेरॉय और रेखा अपने रोल्स में वापस लौट सकते हैं. साथ ही नोरा फतेही भी फिल्म में नजर आ सकती हैं.
Image Credit: IMDb
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने नेपाल बॉक्स ऑफिस से 26.44 करोड़ नेपाली रुपये (16.52 करोड़ रुपये) कमा लिए हैं. इसके साथ ये साल 2024 की नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है.
Image Credit: IMDb
रणवीर सिंह, आदित्य धर की 'धुरंधर' के लिए शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म के सेट से उनका एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो लंबे बाल और दाढ़ी के साथ काफी रफ-टफ अंदाज में नजर आ रहे हैं.
Image Credit: IMDb
विकी कौशल की 'छावा' 11 अप्रैल को Netflix पर रिलीज होगी. फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
Image Credit: IMDb
Netflix की सीरीज 'Pride and Prejudice' में Jack Lowden, Mr. Darcy का रोल निभा सकते हैं. इसके लिए उनसे अभी बातचीत चल रही है. ये 1995 में आई टीवी सीरीज 'प्राइड एंड प्रिज्युडिस' का अडैप्टेशन है.
Image Credit: IMDb