वीकेंड पर देखें ये इन्वेस्टिगेटिव सीरीज 

02 Mar 2025

Author: Ritika

इस वीकेंड बाहर घूमने का प्लान बनाने की बजाय घर पर बैठकर कोई सीरीज देखने का मन है, तो इन इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर शो को देखकर वीकेंड का मजा ले सकते हैं.

सीरीज

Image Credit: IMDb

इस अमेरिकन क्राइम ड्रामा सीरीज में पुलिस जांच और जासूसों के जीवन को दिखाया गया है. हर सीजन में अलग किरदार की कहानी है. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

ट्रू डिटेक्टिव

Image Credit: IMDb

ये सीरीज 17 साल की रोजी लार्सन की हत्या की जांच पर बेस्ड है. सीरीज में राजनीतिक उतार-चढ़ाव भी देखा जाता है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

द किलिंग

Image Credit: IMDb

एक शांत समुद्र तटीय शहर में 11 साल के लड़के की मौत हो जाती है. इस मामले को मीडिया भी काफी बारीकी से देखती है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ब्रॉडचर्च

Image Credit: IMDb

ये सीरीज स्टीफन किंग के नोवल पर आधारित है. सीरीज में एक मर्डर केस की जांच करते हुए कुछ रहस्यमयी ताकतों का भी पता लगता है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

द आउटसाइडर  

Image Credit: IMDb

1970 के दशक के दो FBI एजेंट सीरियल किलर्स से मिलते हैं और उनकी साइकोलॉजी को समझने की कोशिश करते हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

माइंडहंटर

Image Credit: IMDb

एक छोटे से शहर में होमकमिंग क्वीन लॉरा पामर की हत्या हो जाती है. उसका केस FBI एजेंट डेल कूपर को मिलता है. सीरीज में हॉरर भी देखने को मिलेगा. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ट्विन पीक्स

Image Credit: IMDb

ये सीरीज ड्रग्स, नस्लवाद, गरीबी और राजनीतिक भ्रष्टाचार से लड़ने की असफलता को दिखाती है. सीरीज कई किरदारों की कहानी बताती है. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. 

द वायर

Image Credit: IMDb