23 Nov 2024
Author: Shivangi
आजकल Netflix, Prime Video का जमाना है. लेकिन इससे पहले कई ऐसे टीवी पर ऐसे शोज आए हैं, जिनसे हमारे बचपन की यादें जुड़ी हैं.
Image Credit: Imdb
'शाका लाका बूम बूम' साल 2000 से 2004 के बीच स्टार उत्सव पर प्रसारित हुआ था. इस सीरियल में किंशुक वैध, हंसिका मोटवानी और जेनिफर विंगेट को कास्ट किया गया था.
Image Credit: Imdb
'शक्तिमान' 90s किड्स के बीच सबसे पॉपुलर टीवी शोज में से एक है. ये सीरियल 1997 से 2005 तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ. शक्तिमान में मुकेश खन्ना ने लीड रोल प्ले किया था.
Image Credit: Imdb
'सोन परी' साल 2000 से 2006 तक प्रसारित हुआ था. इस सीरियल में मृणाल कुलकर्णी, तन्वी हेगड़े और कैवल्य छेड़ा ने मुख्य रोल निभाए थे. 'सोन परी' स्टार उत्सव पर प्रसारित होता था.
Image Credit: Imdb
'शरारत' साल 2003 से 2006 तक टीवी पर प्रसारित हुआ था. इस सीरियल में श्रुति सेठ, फरीदा जलाल और करणवीर बोहरा ने लीड रोल किया था.
Image Credit: Imdb
'हातिम' में राहिल आजम, पूजा घई रावल और निर्मल पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ये शो 2003 से 2004 के बीच प्रसारित हुआ था.
Image Credit: Imdb
'करिश्मा का करिश्मा' साल 2003 से 2004 के बीच स्टार उत्सव पर देखा गया था. इस शो में झलक शुक्ला ने लीड रोल किया था.
Image Credit: Imdb
'विक्रम बेताल' को लोगों ने खूब पसंद किया था. ये सीरियल 1985 से 1986 के बीच टीवी पर प्रसारित हुआ था. इस सीरियल में अरुण गोविल, सज्जन और मूलराज राजदा ने लीड रोल किया था.
Image Credit: Imdb