9 Jan 2025
Author: Shivangi
कई ऐसी मशहूर फिल्में हैं जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया. इस लिस्ट में गाइड, हैदर, देवदास और ओमकारा जैसे नाम हैं. इन फिल्मों के बारे में खास बात ये है कि ये फिल्में मशहूर किताबों पर बनी हैं.
Image Credit: IMDB
'देवदास' फिल्म शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के मशहूर उपन्यास 'देवदास' पर बनी है. ये किताब 1917 में आई थी. वहीं, इस पर फिल्म 2002 में बनाई गई थी.
Image Credit: IMDB
'तेरे मेरे सपने' में देवानंद और मुमताज़ मुख्य किरदार में नजर आए थे. ये फिल्म ए.जे. क्रॉनिन की किताब ‘The Citadel’ पर बनी थी.
Image Credit: IMDB
'ओमकारा' को विशाल भारद्वाज ने 2006 में डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की कहानी शेक्सपियर के नॉवेल 'ऑथेलो' से ली गई है.
Image Credit: IMDB
'परिणीता' साल 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास ‘परिणीता’ पर आधारित है, जो 1914 में लिखी गई थी.
Image Credit: IMDB
सात ख़ून माफ़ साल 2011 में रिलीज हुई थी. फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया था. वहीं, फिल्म की कहानी 'सुज़ैनस सेवन हस्बैंड्स' पर आधारित है, जिसे रस्किन बॉन्ड ने लिखा है.
Image Credit: IMDB
साल 2014 में आई फिल्म 'टू स्टेट्स' में आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर ने काम किया था. इस फिल्म की कहानी चेतन भगत के नॉवेल 'टू स्टेट्स' से ली गई है.
Image Credit: IMDB
'गाइड' में देवानंद ने काम किया है. ये फिल्म साल 1965 में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी आर.के. नारायण की नॉवेल 'द गाइड' पर आधारित है.
Image Credit: IMDB