Idea of romance समझाती इंडियन फिल्में

18 Apr 2025

Author: Ritika

एक रिटायर्ड प्रोफेसर अचानक गायब हो जाता है. वो कहां गए किसी को कुछ नहीं पता. प्रोफेसर के जाने के बाद उनके परिवार के इमोशनल और साइकोलॉजिकल रिएक्शन को ये फिल्म दिखाती है.

Ek din Achanak

Image Credit: IMDb

अपने पिता के कहने पर एक लड़का आर्टिस्ट बनने का सपना छोड़ आम नौकरी करता है. जब उसे किसी से प्यार होता है, तो उसके पिता उसका रिश्ता कहीं और कर देते हैं.

27 Down

Image Credit: IMDb

Muniyandi अपनी पत्नी Shivakami को Shankaran के साथ एक दिन देख लेता है. इससे खफा वो सुसाइड कर लेता है. उसके जाने के बाद दोनों की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है.

Chidambaram

Image Credit: IMDb

कल्पना और उसका पति एक शूटिंग के लिए ब्रिटेन जाते हैं. यहां कल्पना की मुलाकात स्ट्रगलिंग एक्टर से होती है. इसके बाद तीनों के जीवन में काफी बदलाव आते हैं. फिल्म में रोमांस, गिल्ट सब है.

Ek Baar Phir

Image Credit: IMDb

अमर और मानसी की शादी होती है. लेकिन बाद में अमर को किसी और महिला से प्यार हो जाता है और वो मानसी से तलाक मांग लेता है. फिल्म में प्यार का कॉन्सेप्ट बड़े अलग तरीके से दिखाया गया है.

Griha Pravesh

Image Credit: IMDb

नजर फिल्म में रोमांस का कॉन्सेप्ट ज्यादा तो नहीं है, लेकिन जो भी रोमांस है, उसे थ्रिलर के साथ जोड़ा गया है. फिल्म खासकर मिस्ट्री से भरी हुई है.

Nazar

Image Credit: IMDb

फिल्म में एक दंपति, जो अलग-अलग शिफ्ट में काम करते हैं. उनके प्यार, साथ में समय बिताने और कई संघर्षों का सामना करने की कहानी बताती है ये फिल्म.

Labour of Love

Image Credit: IMDb

Aamis यानी मीट. फिल्म में निर्मली, जो एक विवाहित महिला है, उनकी मुलाकात सुमन से होती है. दोनों के बीच प्यार होता है  लेकिन मीट खाने की आदतों के कारण सब अस्त-व्यस्त हो जाता है.

Aamis

Image Credit: IMDb