11 Jan 2025
Author Ritika
भारत में डॉक्यूमेंट्री सिनेमा का इतिहास बहुत पुराना है. शहर के बनने और लगातार बढ़ने को इन डॉक्यूमेंट्री फिल्मों ने कैमरे में कैद करने की कोशिश की हैं.
Image Credit: IMDb
ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं. जो आपको शहर से जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानियों के बारे में बताती हैं
Image Credit: IMDb
ये फिल्में आपको शहर को करीब से जानने में मदद करेगी.
Image Credit: IMDb
दिल्ली के बिजी, कामकाजी इलाके में एक ब्यूटी पार्लर है. ये फिल्म इसी पार्लर में आने वाले लोगों की नजर से परिवार, मनोरंजन और राजनीति को समझने की कोशिश करती है.
Image Credit: POV Magazine
ये फिल्म हमें स्लीप माफिया के ग्रुप से मिलावाती है. जहां रात में सोने की जगह पाना जीवन और मौत का सवाल होता है
Image Credit: IMDb
ये फिल्म शहर और शौचालय पर बनाई गई है. जिसमें टॉयलेट एक पहेली की तरह दिखाई देता है. और यहां जेंडर, वर्ग, जाति व शहर में खुद की जगह जैसे सवाल भी दिखते हैं.
Image Credit: IMDb
इस फिल्म में वाराणसी, लखनऊ और मुजफ्फरपुर की यात्रा के दौरान भारत में तवायफों की खोई हुई संस्कृति और परंपरा की पड़ताल करती है.
Image Credit: MUBI
ये फिल्म दिल्ली शहर में महिलाओं के स्थिति और इससे जुड़े खतरों के सवालों के जवाब खोजती है
Image Credit: Pexels