कहां देखें Oscars जीतने वाली फिल्में?

04 Mar 2025

Author: Ritika

Oscar Awards 2025 खत्म हो चुके हैं. इस साल जिन फिल्मों ने ऑस्कर जीता. उन्हें आप OTT और सिनेमा घरों में देख सकते हैं.

Oscar 2025

Image Credit: IMDb

‘Anora’ को Sean Baker ने डायरेक्ट किया हैं. फिल्म ने 5 ऑस्कर अपने नाम किए. ‘Anora’ एक सेक्स वर्कर की कहानी है. ये 17 मार्च को Jio Hotstar पर रिलीज होगी.

Anora

Image Credit: IMDb

Brady Corbet के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 3 ऑस्कर अपने नाम किए. ये फिल्म 28 फरवरी को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

The Brutalist

Image Credit: IMDb

‘Emilia Perez’ को Jacques Audiard ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को 2 ऑस्कर मिले. ये एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी. इसे आप MUBI पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

Emilia Perez

Image Credit: IMDb

Jon M Chu ने ‘Wicked’ को डायरेक्ट किया है. फिल्म को 2 ऑस्कर मिले. इसे आप Zee5 पर रेंट कर देख सकते हैं.

Wicked

Image Credit: IMDb

Walter Salles के डायरेक्शन में बनी 'I am still here' को 1 ऑस्कर मिला. इसे आप Apple TV+ पर देख सकते हैं.

I am still here

Image Credit: IMDb

Conclave को Edward Berger ने डायरेक्ट किया है. इसे 1 ऑस्कर मिला है. इस फिल्म को आप Apple TV+ पर देख सकते हैं.

Conclave

Image Credit: IMDb

The Substance को Coralie Fargea ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को 1 ऑस्कर मिला है. इसे आप  MUBI पर देख सकते हैं.

The Substance

Image Credit: IMDb