डराकर जिंदगी का सबक सिखाने वाली फिल्में 

22 Apr 2025

Author: Ritika

हॉरर फिल्म देखते समय हम सिर्फ डर के बारे में सोचते हैं कि इसमें कितने जम्प स्केयर होंगे. यानी की फिल्म हमें कितना डरा सकती है.

हॉरर

Image Credit: IMDb

लेकिन आज ऐसी फिल्मों के बारे में बात करते हैं, जो डराने का काम तो करती है, साथ ही जिंदगी से जुड़े कुछ सबक भी सिखा जाती है.

हॉरर फिल्मों से सीख

Image Credit: IMDb

सबसे पहले भारतीय फिल्म तुम्बाड की बात करते हैं. ये फिल्म डरावनी तो है ही साथ ही कैसे लालच हमें डुबा सकता है, ये भी बताती है.

तुम्बाड

Image Credit: IMDb

एक भूतिया होटल से ज्यादा ये फिल्म बताती है कि आइसोलेशन और पीने की आदत, कैसे एक परिवार पर प्रभाव डाल सकती है.

The shining

Image Credit: IMDb

Hereditary फिल्म मानसिक बीमारी, विरासत में मिले ट्रामा और कैसे एक जनरेशन का बोझ अगली पीढ़ी को तबाह कर सकता है. इस पर गहराई से चर्चा करती है.

Hereditary

Image Credit: IMDb

फिल्म ये बताने की कोशिश करती है कि Racism कैसे एक व्यक्ति की जिंदगी को इफेक्ट कर सकता है.

Get Out

Image Credit: IMDb

ये फिल्म दुख, पीड़ा और नुकसान से जूझ रही एक अकेली मां पर पड़ने वाले इमोशनल टोल को दिखाती है. ये हॉन्टिंग मेटाफोर और मेंटल हेल्थ का एक भयावह रूपक है.

The Babadook

Image Credit: IMDb

ये फिल्म बताती है कि जो लोग प्रिविलेज होते हैं, उनके पास अपने कामों को छोड़कर भागने का मौका होता है. जबकि हाशिए पर रहने वाले लोग उन ऑप्शन का बोझ उठाते हैं.

Us

Image Credit: IMDb