Date: Nov 15, 2023

By Pragya

Cannibalism पर बनीं ये फिल्में देखी हैं?

Cannibalism

कुछ लोगों को मर्डर मिस्ट्री या डरावनी फिल्में देखना पसंद होता है. आज हम इससे एक कदम आगे जाकर उन फिल्मों के बारे में बता कर रहे हैं जो cannibalism पर बनी हैं. 

Red Dragon, 2002

इस फिल्म में एक FBI एजेंट की कहानी दिखाई गई है, जो एक सीरियल किलर की तलाश कर रहा है. सीरियल किलर इंसानों को मारकर उनका मांस खाता है.

The Green Inferno, 2013

ये फिल्म एक युवा महिला की कहानी दिखाती है, जो एक एक्टिविस्ट ग्रुप के साथ विदेश चली जाती है. वे यहां एक ऐसे आदिवासी समुदाय से मिलते हैं जो इंसान का मांस खाया करते हैं.

Blood Feast, 1963

इस फिल्म में मिस्र के एक पागल केटरर की कहानी दिखाई गई है, जो इंसानी मांस से बना खाना तैयार करता है.

Cannibal Apocalypse, 1980

इसमें वियतनाम में रह रहे पशुओं के एक डॉक्टर की कहानी दिखाई गई है, जो जल्द ही रिटायर होने वाला है. लेकिन फिर उसे यहां के जंगलों में cannibalism के बारे में पता चल जाता है. 

Cannibal Holocaust, 1980

ये फिल्म इस जॉनर की सबसे खतरनाक फिल्म मानी जाती है. इसमें कई दिल दहला देने वाली घटनाएं दिखाई गई हैं.

Eating Raoul, 1982

ये कहानी एक डार्क कॉमेडी है, जिसमें इंसान का मांस खाने और उसे रेस्टॉरेंट में बेचने के बारे में दिखाया गया है. अगर आप Cannibalism पर फिल्म देखना चाहते हैं तो इसे जरूर देखें. 

Bone Tomahawk, 2015

इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है, जो अपने कस्बे के एक डॉक्टर को बचाने की कोशिश में लगा है. इंसानों का मांस खाने वाला गैंग उस डॉक्टर को किडनैप कर लेता है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146