Vitamin B12 वाले जूस

09 Sep 2024 

Author: Shivangi

विटामिन B12 शरीर की कई कमियों को पूरा करता है. इसकी कमी से शरीर में ऊर्जा की काफी कमी हो जाती है. 

विटामिन B12  

Image Credit: Pexels

चुकंदर के जूस में विटामिन और कैल्शियम के गुण पाए जाते हैं. यह हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाने में भी मदद करता है.

चुकंदर

Image Credit: Pexels

पालक विटामिन का खजाना है. पोषक तत्वों से भरे पालक में विटामिन A, विटामिन C, विटामिन K के साथ-साथ विटामिन B12 भी पाया जाता है.

पालक

Image Credit: Pexels

गाजर के जूस के कई लाभ होते हैं, जिससे B12 की कमी पूरी होती है.

गाजर

Image Credit: Pexels

खीरा ठंडी तासीर का होता है. इसके जूस को गर्मी में पीने से काफी लाभ होता है. साथ ही इसमें विटामिन B12 के गुण भी पाए जाते हैं.

खीरा 

Image Credit: Pexels

ऑरेंज एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C से भरा होता है. इसके अलावा इसमें विटामिन B12 के भी गुण होते हैं. 

संतरा 

Image Credit: Pexels

अनानास में कैल्शियम, मिनरल, मैंगनीज, एंटी-इंफ्लेमेटरी और फाइबर जैसे कई जरूरी तत्व पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें विटामिन B12 भी पाया जाता है. 

अनानास  

Image Credit: Pexels

किसी को ऊर्जा की कमी है तो वह अनार के जूस का सेवन कर सकते हैं. अनार में विटामिन B12 और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं.

अनार

Image Credit: Pexels