28 Jan 2025
Author: Shivangi
Hollywood की कई फिल्में हैं जो दुनियाभर में मशहूर हुई हैं. चाहे वो कोई भी जॉनर की हो. लेकिन फिल्म के अलावा भी कई टीवी सीरीज हैं. जिन्हें वर्ल्डवाइड काफी पसंद किया गया.
Image Credit: Imdb
Friends अमेरिकी टीवी शो है. जो साल 1994 में आई थी. जिसके 10 सीजन थे. इस शो का आखिरी सीजन 2004 में रिलीज हुआ था.
Image Credit: Imdb
Mr Bean एक ब्रिटिश शो है. ये शो दुनियाभर में मशहूर हुआ था. जो 1990 में रिलीज हुआ था. इस शो के सिर्फ 14 एपिसोड ही रिलीज हुए थे.
Image Credit: Imdb
The Office के कुल 9 सीजन रिलीज हुए थे. जो 2005 से लेकर 2013 तक रिलीज हुए थे. इस शो में Steve Carell, Jenna Fischer और John Krasinski ने काम किया है.
Image Credit: Imdb
Game of Thrones अमेरिकी सीरीज है. जिसके 8 सीजन हैं. शो का पहला सीजन साल 2011 में रिलीज हुआ था.
Image Credit: Imdb
The Big Bang Theory अमेरिकी टीवी सीरीज़ है. जो साल 2007-2019 के बीच आई. इस सीरीज की कहानी चार वैज्ञानिकों के इर्द-गिर्द घूमती है.
Image Credit: Imdb
इस सीरीज के 6 सीजन हैं. जो साल 2013 से 2018 तक रिलीज हुए हैं. ये टीवी सीरीज पॉलिटिक्स के इर्द-गिर्द घूमती है.
Image Credit: Imdb
Bojack Horseman एनिमेटेड टीवी सीरीज है. जिसके कुल 6 सीजन हैं. ये सीरीज साल 2014 से 2020 के बीच रिलीज हुई थी.
Image Credit: Imdb