18 Oct 2024
Author: Shivangi
हाल ही में खबर आई थी कि 'भूल भुलैया 3' के टाइटल सॉन्ग के लिए पिटबुल के साथ कोलैबोरेट कर रहे हैं. लेकिन ये पहली बार नहीं जब बॉलीवुड में कोई हॉलीवुड आर्टिस्ट काम कर रहा है.
Image Credit: Instgram
इससे पहले भी कई हॉलीवुड आर्टिस्ट बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Image Credit: Instgram
2008 में अक्षय कुमार की एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था 'सिंग इस किंग'. इस फिल्म के टाइटल ट्रैक को Snoop Dogg ने रैप किया था. स्नूप डॉग एक अमेरिकी रैपर हैं.
Image Credit: Instgram
अभिषेक बच्चन की 2005 में 'ब्लफमास्टर' नाम की फिल्म आई थी. इस फिल्म में 'बोरो-बोरो' नाम से एक गाना था, जिसे ईरानी-स्वीडिश सिंगर Arash ने गाया था.
Image Credit: Wikipedia
2016 में अजय देवगन की 'शिवाय' आई थी. इस फिल्म के टाइटल ट्रैक को ब्रिटिश पॉप रॉक बैंड The Vamps ने गाया था.
Image Credit: Instgram
शाहरुख खान की 2011 में आई फिल्म 'Ra.One' का 'छम्मक छल्लो' गाना काफी मशहूर हुआ था. इस गाने को अमेरिकी सिंगर Akon ने गाया था.
Image Credit: Instgram
शाहरुख खान की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में 'फुर्र' नाम का गाना है, जिसे Diplo ने प्रीतम के साथ मिल कर गाया है.
Image Credit: Wikipedia
'भूल भुलैया 3' का टाइटल ट्रैक नीरज श्रीधर ने गाया है. इसके अलावा इस गाने में Pitbull और दिलजीत दोसांझ साथ में कोलैबोरेट कर रहे हैं.
Image Credit: Instgram