'बैडैस रविकुमार' का ट्रेलर बना ट्रेडिंग 

9 Jan 2025

Author: Shivangi

हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडैस रविकुमार' और अक्षय कुमार की 'स्काई फ़ोर्स' का ट्रेलर एक ही दिन यानी 5 जनवरी को रिलीज़ हुआ. जिसमें हिमेश की फिल्म ने अक्षय की 'स्काई फोर्स' को व्यूज़ एक मामले में पछाड़ दिया है. हिमेश की फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 5 करोड़ और अक्षय की फिल्म को 3.1 करोड़ व्यूज मिले हैं. 

बैडैस रविकुमार

Image Credit: Imdb

'मेड इन हेवन' फेम कश्यप सांगरी जल्द ही अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी. ये फिल्म 24 जनवरी, 2025 को यूएस में रिलीज़ होगी.

कश्यप सांगरी

Image Credit: Imdb

08 जनवरी को यश के जन्मदिन के मौके पर 'टॉक्सिक' का पहला टीज़र रिलीज़ किया गया. 59 सेकेंड के इस टीज़र में यश कसीनों में जाते दिखाई दे रहे हैं. उनके लुक को देखकर ये लग रहा है कि उनका किरदार ग्रे शेड का होने वाला है. 

टॉक्सिक

Image Credit: Imdb

रामचरण की 'गेम चेंजर' यूएस में रिलीज़ के लिए तैयार है. उससे पहले फिल्म के शोज़ की संख्या बढ़ा दी गई है. पहले 'गेम चेंजर' यूएस में 1409 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली थी. अब ये 2006 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी.

गेम चेंजर

Image Credit: Imdb

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अब करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स फिल्म डिस्ट्रिब्यूशन बिज़नेस में भी कदम रखने जा रही है. यानी अब वो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का काम भी करेंगे.

करण जौहर 

Image Credit: Imdb

7 जनवरी को अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि 11 जनवरी से फिल्म का एक नया वर्जन सिनेमाघरों में लगेगा. इसमें मेकर्स ने 20 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज एड की है. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है.

पुष्पा 2

Image Credit: Imdb

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाने वाली एक्टर पलक सिंधवानी ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर शोषण और मेंटल टॉर्चर जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, "सभी को पूरी मर्यादा के साथ काम करना चाहिए. मैं भी सब टीवी के लिए शो बनाता हूं.

'तारक मेहता...

Image Credit: Imdb

पीपिंगमून की रिपोर्ट में बताया गया है कि मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म 'शक्ति शालिनी' को 'टब्बर' फेम अजीतपाल सिंह डायरेक्ट करेंगे. 'शक्ति शालिनी' 31 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी.

टब्बर

Image Credit: Imdb