'बैडैस रविकुमार' और  सेंसर बोर्ड 

5 Feb 2025

Author: Shivangi

हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडैस रविकुमार' 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास किया है. बोर्ड ने फिल्म से एल्कोहल ब्रांड के नाम और बिकनी सीन को हटाने का आदेश दिया गया है. 

बैडैस रविकुमार

Image Credit: Instagram

03 फरवरी को Netflix इंडिया ने अपना साल 2025 का लाइनअप अनाउंस किया. शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज़ भी इस दौरान अनाउंस की गई.

आर्यन खान 

Image Credit: Imdb

Netflix ने सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म भी अनाउंस कर दी है. फिल्म का नाम है 'नादानियां'. ये एक रोमैंटिक फिल्म है. इसमें इब्राहिम के साथ खुशी कपूर लीड रोल में हैं.

इब्राहिम-ख़ुशी

Image Credit: Imdb

बरुन सोबती की वेब सीरीज़ 'कोहरा' के दूसरे सीज़न का टीज़र आ गया है. इस बार उनके साथ मोना सिंह भी लीड रोल में हैं. दोनों मिलकर एक महिला का मर्डर केस सुलझाते हुए नज़र आएंगे.

कोहरा

Image Credit: Imdb

आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट में कबीरा यानी गुलशन ग्रोवर की वापसी होने वाली है. गुलशन ग्रोवर ने मिड डे से बात करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, "जी हां, कबीरा लौट रहा है. मैं हेरा फेरी 3 के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.

हेरा फेरी 3

Image Credit: Imdb

हाल ही में फिल्ममेकर राकेश रोशन ने 'कृष 4' के बारे में गलाटा प्लस से बात की. उन्होंने बताया, "मुझे पता है लोग फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन फिल्म का सही बजट नहीं मिल पा रहा है. इस बार फिल्म का स्केल बहुत बड़ा है. 

कृष 4

Image Credit: Imdb

डायरेक्टर विक्रम भट्ट की इंटेंस ड्रामा फिल्म 'तुमको मेरी कसम' की रिलीज़ डेट लॉक हो गई है. ये 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म में अनुपम खेर, इश्वाक सिंह, अदा शर्मा और ऐशा देओल लीड रोल्स में हैं.

तुमको मेरी कसम

Image Credit: Imdb

राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' 7 फ़रवरी को OTT पर रिलीज़ होगी. इसे Prime Video पर देखा जा सकता है. ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई थी.

गेम चेंजर

Image Credit: Imdb