6 Feb 2025
Author: Shivangi
बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया, ''बैडेस रविकुमार के डिस्ट्रीब्यूटर AA Films ने थिएटर मालिकों को एक मेल भेजा है. जिसमें कहा है फिल्म की टिकट किसी भी हालत में 150 रुपये से ऊपर नहीं रखनी है.
Image Credit: Imdb
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज़ में देरी होगी. पहले ये फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी.
Image Credit: Imdb
जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. ये फिल्म 7 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 'लवयापा' से जुनैद खान और ख़ुशी कपूर बिग स्क्रीन पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
Image Credit: Imdb
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विनी अय्यर तिवारी की अगली फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नज़र आएंगी. उनके साथ ज्योतिका भी अहम रोल में होंगी.
Image Credit: Imdb
कॉमेडियन प्रणीत मोरे ने हाल ही में अपने एक शो के दौरान वीर पहाड़िया पर जोक मारा. शो ख़त्म होने के बाद 10-12 लोगों ने प्रणीत के साथ मार-पीट की. अटैक करने वालों ने धमकी दी और कहा, अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पे जोक मारके दिखा.
Image Credit: Imdb
अक्षय कुमार की फिल्म Jolly LLB 3, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थी. लेकिन अब इसकी रिलीज़ को आगे खिसका दिया गया है. अब ये फिल्म अगस्त में रिलीज़ होगी.
Image Credit: Imdb
डायरेक्टर अनुराग बासु ने मिड-डे से बातचीत में बताया कि कार्तिक आर्यन के साथ उनकी फिल्म का नाम 'आशिकी 3' नहीं होगा. इस नाम को बदला जाएगा. फिल्म अभी प्री- प्रोडक्शन स्टेज में है. अगले महीने से फिल्म का शूट शुरू होगा
Image Credit: Imdb
67th ग्रैमी अवार्ड्स में भारतीय तबला वादक और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता ज़ाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि ना दिए जाने पर अदनान सामी ने इसकी आलोचना की है.
Image Credit: Imdb